Pradhan Mantri Fasal Bima Claim 2025 | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम

Pradhan Mantri Fasal Bima Claim 2025 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कल्याणकरी योजना है, इस योजना में किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले किसानों का बीमा उनकी बैंक द्वारा स्वतः ही कर दिया जाता है। जिसके बारें में अधिकतर किसानों को पता ही नहीं होता है। लेकिन बीमा प्रीमियम के पैसे किसानों के खाते से ही काटे जाते है।

अधिकतर किसानों को PM Fasal Bima Claim करने की प्रोसेस के बारें में पता ही नहीं होता है। और वे बीमा क्लेम के लिए बैंक के चक्कर लगते रहते है, जैसा की हमने बैंक से जानकारी जुटाई है, उनके अनुसार बैंक केवल आपकी फसल का बीमा करता है। इसके बाद बीमा क्लेम करने की जिम्मेदारी आपकी होती है। सबसे अच्छी बात तो यह है की आप अपने खेत से ही बीमा क्लेम ले सकते है आपको किसी भी ऑफिस में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।

यदि आपकी फसल अनावश्यक बारिश, ओले या अन्य प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हो गई है, और अब आप फसल बीमा का क्लेम लेना चाहते है तो यहाँ पर Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Claim के बारें में पूरी जानकारी दी गई है। आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Pradhan Mantri Fasal Bima Claim 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम रिपोर्ट किसान को ही करना होता है। क्लेम रिपोर्ट करने में बैंक या बीमा कंपनी किसी भी प्रकार से आपकी मदद नहीं करती है। यदि आपकी फसल खराब हो गई है, तो आपको बीमा कंपनी को 72 घंटे के अंदर ही फसल खराब होने की जानकारी देनी होगी।

और फसल कटाई के 14 दिन तक फसल खराब होती है तो भी बीमा कंपनी आपको बीमा क्लेम देती है। इसके लिए भी आपको अपनी बीमा कंपनी को बताना होगा की आपकी फसल खराब हो गई है।

Fasal Bima Claim Kaise Kare

फसल बीमा क्लेम करने के लिए सभी बीमा कंपनियों ने अपने अपने मोबाईल नंबर जारी किए है। और आप पीएम फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर पर भी बात करके जानकारी दे सकते है। की आपकी फसल खराब हो गई है। आपकी सहायता के लिए हमने यहाँ पर जरूरी हेल्पलाइन नंबर दिए है, जहां पर आप फसल खराब होने पर शिकायत कर सकते है।

कंपनी का नाम मोबाइल नंबर
पीएम फसल बीमा हेल्पलाइन नंबर01123381092
कृषि बीमा कंपनी1800116515
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002095959
भारती एक्सा जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18001037712
चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड1800 208 9200
फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002664141
HDFC एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002660700
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18002669725
IFFCO टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड18001035490

Fasal Bima Claim Process

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम करने का प्रोसेस के बारें में बात करें तो सबसे पहले आपको फसल खराब होने के 72 घंटे के अदंर हेल्पलाइन पर बात करके शिकायत करनी होती है। इसके बाद बीमा कंपनी के अधिकारी या ग्राम सचिव आपकी फसल का मुआयना करने के लिए आते है। यदि आपकी फसल सच में खराब होती है तो आपको बीमा का क्लेम दिया जाता है। फसल बीमा का क्लेम आपके बैंक खाते में दिया जाता है।

Fasal bima claim online

पीएम फसल बीमा योजना का क्लेम ऑनलाइन के लिए सरकार ने मोबाईल ऐप भी लॉन्च कर दिया है, इस मोबाईल ऐप में भी आपको फसल खराब होने के 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट करना होता है। मोबाईल ऐप की मदद से ऑनलाइन बीमा क्लेम करने के लिए पूरी प्रक्रिया आसान शब्दों में यहाँ बताई गई है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से “crop insurance app” डाउनलोड करना होगा।
  • अब इस मोबाईल ऐप को ओपन करें।
  • आपके सामने ऐप का डेशबोर्ड खुल जाएगा।
Pradhan Mantri Fasal Bima Claim 2025
Pradhan Mantri Fasal Bima Claim 2025
  • यहाँ पर सबसे नीचे “Change Language/भाषा बदले” विकल्प पर जाकर हिन्दी भाषा का चयन कर सकते है।
  • इसके बाद “बिना लॉगिन के जारी रखें” विकल्प का चयन करना है।
  • अब “फसल का नुकसान – फसल हानी की रिपोर्ट करें और दावा करें” वाले विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद “Crop Loss Intimation” विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके समाने एक और नया पेज आ जाएगा। यहाँ पर अपने मोबाईल नंबर डालकर “Send OTP” पर क्लिक करना है। (मोबाईल नंबर आपको वो ही डालना है जिस पर पीएम फसल बीमा करवाया है। अन्य नंबर मान्य नहीं होंगे।)
  • अब आपके नंबर पर प्राप्त ओटीपी यहाँ दर्ज करें।
  • इसके बाद फसल बीमा ऐप में नया पेज खुल जाएगा।
  • इसमें सबसे पहले आपको Season वाले विकल्प में “Kharif या Rabi” फसल का चयन करना है। (खरीफ की फसल जुलाई से अक्टूबर तक होती है, और रबी की फसल नवंबर से मार्च तक होती है।)
  • अब आपको Year (वर्ष) में 2025 का चयन करना है।
  • इसके बाद Scheme (योजना) में “Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana” का चयन करना है।
  • और सबसे अंत में State (राज्य) का चयन करना है, इसमें आप अपने राज्य का चयन करें। और नीचे Select के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा, यहाँ पर “From where did you enroll” में आपको Bank या CSC का चयन करना है। (जो भी आपके लिए सही हो।) इसके साथ ही “Do you have Application/Policy number?” के विकल्प को ऑन कर देना है।
  • अंत में “Application/Policy number” डलना है और Done के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने पॉलिसी खुल जाएगी। यहाँ पर आपको खराब फसल के फ़ोटोज़ और वीडियो डालने है और Bima Claim करना है।

Fasal bima claim form

पीएम फसल बीमा योजना का क्लेम फॉर्म आप ऊपर दिए गए तरीके से भर सकते है। यह फॉर्म भरने के बार आप अपने क्लेम फॉर्म का स्टेटस भी देख सकते है।

Fasal bima claim amount

फसल बीमा योजना में आपको उतने का ही क्लेम दिया जाता है जीतने अमाउंट का फसल बीमा बैंक के द्वारा आपके लिए किया गया था। फसल बीमा क्लेम का अमाउंट आप अपने बीमा रसीद में भी देख सकते है।

Fasal bima claim status check

फसल बीमा का क्लेम देखने की प्रक्रिया विस्तार से यहाँ दी गई है। इससे आपको पता चल जाएगा की आपका क्लेम पास हुआ है या नहीं, और कब तक आपको क्लेम के पैसे मिलेंगे।

अक्सर पूछे गए सवाल (FAQ)

मैं पीएम फसल बीमा का दावा कैसे करूं?

PM Fasal Bima का क्लेम लेने के लिए पूरी जानकारी यहाँ दी गई है। इस आसान प्रोसेस को फॉलो करके आप भी बीमा प्राप्त कर सकते है।

फसल बीमा की शिकायत कैसे करें?

फसल बीमा की शिकायत आप हेल्पलाइन नंबर 01123381092 पर कर सकते है।

फसल बीमा क्लेम करने के लिए क्या करें?

फसल बीमा क्लेम करने के लिए आपको फसल खराब होने के 72 घंटे के अंदर बीमा कंपनी में शिकायत दर्ज करनी होगी। जिसकी प्रक्रिया यहाँ बता दी गई है।

फसल बीमा के पैसे कब आएगा?

यदि अपने फसल बीमा क्लेम किया है तो बीमा के पैसे आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है।

फसल बीमा में कितना पैसा मिलता है?

फसल बीमा में किसानों को नुकसान के अनुसार पैसे मिलते है।

किसानों को बीमा कब तक मिलेगा?

किसानों को फसल बीमा के पैसे क्लेम करने के बाद कुछ टाइम में मिलते है।

किसान बीमा का टोल फ्री नंबर क्या है?

किसान फसल बीमा का टोल फ्री नंबर 01123381092  है।

फसल खराब होने पर शिकायत कैसे करें?

फसल खराब होने पर आपको 72 घंटे के अंदर 01123381092  नंबर पर शिकायत करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Close This Ads